देहरादून: श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विशिष्ट अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक धरमपुर विनोद चमोली, और विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. यूएस रावत की उपस्थिति में सभी संकायों के शोधार्थियों, छात्र-छात्राओं को उपाधियां प्रदान की गईं। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य नीता कुकरेती को शोध सत्र 2017–21 के लिए डी.फिल की उपाधि मुख्यमंत्री ने प्रदान की। नीता कुकरेती श्री गुरु राम राय बालिका इंटर कालेज देहरादून की सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य हैं। उन्होंने श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन का उत्तराखंड के परिप्रेक्ष्य में शैक्षिक व सामाजिक योगदान–एक अध्ययन, विषय पर शोध कार्य सम्पन्न किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी संकायों के फैकल्टी सदस्य और विश्व विद्यालय के छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।