देहरादून: रेलवे और इनकम टैक्स विभाग में नौकरी लगाने का झांसा देकर युवाओं से ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। गिरोह ने भारतीय युवा खेल परिषद के नाम से एक वेबसाइट बनाई हुई थी। इसी वेबसाइट के माध्यम से वहां युवाओं को नौकरी लगाने का झांसा देते थे। गिरफ्तार आरोपियों में आनंद महतो निवासी सेक्टर 22 चौड़ा गांव नोएडा, योगेंद्र कुमार निवासी अशोक नगर वसुंधरा इक्लेव पूर्वी दिल्ली और संजय रावत निवासी जलालपुर रोड राधेश्याम विहार मुरादनगर गाजियाबाद शामिल हैं। आनंद महतो गिरोह का मास्टरमाइंड है।