देहरादून: भूमि संबंधी एक मुकदमे में डीजीपी से पैरवी करने के नाम पर एक व्यक्ति ने दो अधिवक्ताओं से 10 लाख रुपये ठगे। शिकायत मिलने पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने एसएसपी देहरादून को आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। इसके बाद आरोपी के विरुद्ध विकासनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
बीते सोमवार अधिवक्ता सतीश कुमार व संजय कटारिया ने पुलिस महानिदेशक से शिकायत की कि दौलत कुंवर नाम के एक व्यक्ति ने उनके नाम पर 10 लाख रूपए ठग लिए हैं। जुलाई, 2021 में प्रेमनगर थाने में भूमि संबंधी मुकदमे में उसने डीजीपी से पैरवी करने की बात कही थी।कहा कि उसकी डीजीपी से अच्छी पहचान है। आरोपी ने पुलिस डोनेशन के नाम पर उनसे यह रकम ली। मामले का संज्ञान लेकर डीजीपी ने तुरंत आरोपी दौलत कुंवर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करने के निर्देश देहरादून एसएसपी को दिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की शिकायत आए तो तुरंत पुलिस से शिकायत करें। पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट के अनुसार, मामले में दौलत कुंवर के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।