देहरादूनः आप अगर चारधाम यात्रा में इस बार हेलीकॉप्टर से केदारनाथ जाने की सोच रहे हैं तो रुपयों से थोड़ा जेब गर्म कर लीजिए यानि कि अपना बजट बढ़ा लीजिए। क्योंकि इस बार केदारनाथ हेली सेवा का किराया पांच प्रतिशत बढ़ेगा। आगामी 10 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुल रहे हैं। 10 मई से ही सिरसी, फाटा और गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए हेली सेवा का संचालन शुरू होगा। यह खबर उत्तराखंड में तीर्थयात्रा करने वालों के लिए महत्वपूर्ण है।
