देहरादून: चारधाम यात्रा स्टेशन ऋषिकेश उत्तराखंड का पहला क्लीन स्ट्रीट फूड हब बन गया है। भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण ने यह प्रमाणित किया है। चारधाम यात्रा स्टेशन ऋषिकेश को यह दर्जा सफाई, कचरे का निस्तारण, कुकिंग और नान कुकिंग एरिया का निर्धारण,स्ट्रीट लाइट, पेस्ट कंट्रोल, आदि मानकों के आधार पर प्रदान किया गया है।
जिला अभिहित अधिकारी पीसी जोशी (खाद्य सुरक्षा) ने बताया कि स्ट्रीट फूड वेंडर, ढाबा संचालक, खाद्य सामग्री विक्रेता के कारोबार को बढ़ाने और स्थानीय लोगों एवं पर्यटकों को हाइजीनिक खाद्य उपलब्ध कराने के लिए क्लीन स्ट्रीट फूड हब नाम से राष्ट्रीय कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। यात्रा स्टेशन ऋषिकेश पर खाद्य कारोबारियों को खाद्य सुरक्षा संबधी प्रशिक्षण दिया गया। भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण की ओर से नामित एजेंसी के आडिट के बाद स्ट्रीट फूड हब का प्रमाण पत्र दिया गया है।