देहरादून : उत्तराखंड में देवप्रयाग के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार को एक किलो दस ग्राम (करीब दो लाख) चरस के साथ गिरफ्तार किया है। वह पौड़ी से ऋषिकेश जा रहा था।
बुधवार को पौड़ी तिराहे पर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध मादक पदार्थो की सघन चेंकिग की जा रही थी। पौड़ी की ओर से आ रहे बाइक सवार की सघन चेकिंग की गई तो उससे एक किलो दस ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान विजय सिंह चौबट्टाखाल, जिला पौड़ी को गिरफ्तार किया गया। उसकी बाइक भी सीज कर ली गई।