देहरादून *उत्तराकाशी के पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी* ने बुधवार को पुलिस लाइन ज्ञानसू स्थित भागीरथी कान्फ्रेंस हॉल में अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों का मासिक सम्मेलन/अपराध गोष्ठी ली गई। सम्मेलन में उनके द्वारा सर्वप्रथम सभी अधिकारी/कर्मचारियों की समस्यायें पूछी गई। समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। तत्पश्चात एस0पी0 सर द्वारा वर्तमान में जनपद में संचालित चारधाम यात्रा की समीक्षा करते हुये यात्रा के सुगम एवं सुरक्षित संचालन में अब तक पुलिस बल द्वारा की गयी ड्यूटी की सरहना करते हुये बताया गया की चारधाम यात्रा अभी अपने पीक पर है, सभी लोग पूर्ण निष्ठा व समर्पण भाव से ड्यूटी करें।
इस दौरान उनके द्वारा *चारधाम यात्रा व विगत माह में अच्छे/उत्कृष्ट कार्य करने वाले निम्न 15 कर्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।*
1- सुरेन्द्र सिंह भण्डारी- पुलिस उपाधीक्षक बडकोट
2- उ0नि0 रणवीर चौहान- चौकी प्रभारी जानकीचट्टी
3- अ0उ0नि0 सुनील भट्ट- गैस गोदाम तिराहा ज्ञानसू, उत्तरकाशी
4- अ0उ0नि0 लक्ष्मण- यातायात बडकोट
5- हे0का0 अशोक जुयाल- सुक्की टॉप
6- हे0का0 जितेन्द्र- चौकी गंगोत्री
7- हे0का0 रणजीत कुमार- कोतवाली उत्तरकाशी
8- जीआईएस टेक्नीशियन दीपक कठैत- जीआईएस सेल उत्तरकाशी
9- का0 चालक शिवमंगल सिंह- चालक एस0पी0 उत्तरकाशी
10- का0 नितिन शर्मा- नेताला
11- का0 संजय- थाना बडकोट
12- का0 दीपक चौहान- कोतवाली उत्तरकाशी
13- म0का0 पुष्पा- चौकी गंगोत्री
14- म0का0 विनिता- चौकी गंगोत्री
15- होम0 गंगा राम प्रजापति- कोतवाली उत्तरकाशी
इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गत माह में घटित अपराधों की समीक्षा करते हुये लम्बित विवेचनाओं/शिकायती प्रार्थना पत्रों/समन/वारण्ट/अहकमातों आदि के तुरन्त निस्तारण करने तथा नशा तस्करों पर अंकुश लगाने हेतु सभी को अवैध नशा करोबारियों के खिलाफ सक्रिय रहकर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । नशे के खिलाफ जनपद में चलाये जा रहे धरपक्क़ड अभियान को और अधिक प्रभावी करने निर्देश दिये गये। चारधाम यात्रा के दौरान सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सीओ यातायात, निरीक्षक यातायात व सभी थाना/कोतवाली प्रभारियों को रूटीन वाहन चैकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों विशेषकर ओवरस्पीडिंग व ड्रंक एण्ड ड्राईव खिलाफ चालानी कार्यवाही निर्देश दिये गये। सभी को पुलिस मुख्यालय, देहरादून द्वारा निर्गत निर्देशों का कडाई से पालन करने हेतु बताया गया। मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन मर्यादा, ऑपरेशन मुक्ति व बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों/घरेलू नौकरों के सत्यापन के अभियान मे तेजी लाने के निर्देश दिये गये। वित्तीय/साईबर धोखाधडी व महिला अपराधों के प्रति संवेदनशीलता बरतते हुये विवेचना में गुणवत्ता एवं सुधार लाने के निर्देश दिये गये।
मासिक अपराध गोष्ठी में *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, अनुज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक ऑप्स, प्रशांत कुमार, प्रतिसार निरीक्षक जनक सिंह पंवार, निरीक्षक यातायात राजेन्द्र नाथ, निरीक्षक एल0आई0यू0 बृजमोहन गुंसाई सहित सभी कोतवाली/थाना प्रभारियों व अन्य अधिकारीयों/कर्मचारीयों द्वारा प्रतिभाग किया गया । पुलिस उपाधीक्षक बडकोट,श्री सुरेन्द्र सिंह भण्डारी यमुनावैली के समस्त थाना प्रभारी व थानाध्यक्ष हर्षिल द्वारा ऑनलाइन प्रतिभाग किया गया।*