गंगनाली (उत्तरकाशी)। प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने उत्तरकाशी के धराली में आई भीषण प्राकृतिक आपदा पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति और उनके परिजनों को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की।
उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में संपूर्ण उत्तराखंड का जनमानस आपदा पीड़ितों के साथ खड़ा है। भारतीय सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और प्रशासनिक अमला राहत एवं बचाव कार्य में जुटा है। विधायक नेगी ने इनके प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि घाटी के 30 से अधिक गांवों में सड़कें और पुल क्षतिग्रस्त होने से रसद सामग्री की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है, इसलिए बचाव और राहत कार्य को युद्धस्तर पर तेज करने की आवश्यकता है।
आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा करने के बाद नेगी ने बताया कि धराली में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने केंद्र सरकार से उत्तराखंड को आपदाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने और पुनर्स्थापना व पुनर्वास हेतु एक हजार करोड़ रुपये की तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग की।
विधायक ने पौड़ी के थलीसैंण व पाबो में बादल फटने और कोटद्वार में हुए भारी नुकसान पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आपदाग्रस्त क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों पर नजर रख रही है तथा अपने स्तर पर पीड़ितों की मदद कर रही है।
नेगी ने चेताया कि मौसम परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग से हिमालयी राज्यों में आपदाओं का खतरा बढ़ रहा है, इसलिए केंद्र सरकार को इनके लिए विशेष नीति बनानी होगी।
इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता एवं प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट, उत्तरकाशी जिलाध्यक्ष मनीष राणा और ओबीसी प्रकोष्ठ के महामंत्री विजेंद्र नौटियाल भी मौजूद रहे।उत्तरकाशी धराली आपदा के घायलों की कुशल क्षेम ली
दूसरी ओर शनिवार को उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी जिला कांग्रेस कमेटी उत्तरकाशी के अध्यक्ष मनीष राणा, प्रदेश प्रवक्ता शान्ति प्रसाद भट्ट, विजेंद्र नौटियाल प्रदेश महामंत्री ओबीसी प्रकोष्ठ ने जिला अस्पताल उत्तरकाशी पहुंच कर घायलों से मिलकर उनकी कुशल क्षेम लेकर सी एम एस से घायलों के ईलाज का पूरा ब्यौरा प्राप्त किया।