सीबीआई टीम ने सीजीएसटी के अफसर को रिश्वत लेते पकड़ा

 

देहरादून: सीबीआई की टीम ने रुद्रपुर से सीजीएसटी के अफसर को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। उस पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकेश कुमार निवासी रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर ने शिकायत की थी कि उसकी पत्नी की सिग्नेचर इंटरनेशनल कारपोरेशन नाम से फर्म है। जहां वह प्लास्टिक के सामान का बिजनेस करते हैं। उनकी फर्म का जीएसटी नंबर निलंबित किया गया है, जिससे व्यवसाय प्रभावित हुआ है। 21 फरवरी को वह केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) के अधीक्षक योगेश अग्रवाल से मिले और उन्हें समस्या बताई।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि अधीक्षक ने समाधान के लिए 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। साथ ही चेताया कि रिश्वत नहीं दी तो वह इनकी फर्म का जीएसटी नंबर हमेशा के लिए बंद कर देगा। इस पर सीबीआई देहरादून सेक्टर के एसपी एसके राठी ने सोमवार को सीबीआई की टीम रुद्रपुर भेजी। जहां से आरोपी अफसर को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *