देहरादून : एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) ऋषिकेश में शुक्रवार को फिर से सीबीआई की टीम ने छापा मारा है। इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय में टीम ने पूछताछ की है। बता दें कि एम्स ऋषिकेश में रोड स्वीपिंग मशीन की खरीद और केमिस्ट शाप के आवंटन में गड़बड़ी की शिकायत पर बीते वर्ष फरवरी माह में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की थी। मामले में सीबीआई ने बीते वर्ष अप्रैल माह में दो मुकदमे दर्ज किए थे। इनमें एम्स के तीन प्रोफेसरों, एक प्रशासनिक अधिकारी और एक लेखाधिकारी को नामजद किया गया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को सीबीआई ने आरोपियों के उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा समेत 24 ठिकानों पर छापे मारे हैं।