देहरादून : चुनाव के दौरान मुस्लिम यूनिवर्सिटी का मुद्दा उठाकर चर्चाओं में रह चुके अकील अहमद समेत चार लोगों पर
सहसपुर थाने में अपहरण के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता गुफरान ने आरोप लगाया कि अकील अहमद के कहने पर कुछ लोगों ने उसे गाड़ी से कहीं ले जाने का प्रयास किया, लेकिन इसमें उन्हें कामयाबी नहीं मिली। सहसपुर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।