देहरादून : चीला-ऋषिकेश मार्ग पर जिला पंचायत ऋषिकेश के सदस्य संजीव चौहान की कार नहर किनारे पुस्ते से टकराकर सड़क पर पलट गई। दुर्घटना में संजीव चौहान समेत कार सवार चार लोग घायल हो गए। सभी को एम्स लाया गया है। बताया जा रहा है कि सामने से तेज गति से आ रही कार एक कार से बचने के प्रयास में यह हादसा हुआ है। संजीव चौहान अपने तीन साथियों के साथ बुधवार की दोपहर यमकेश्वर स्थित विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन के लिए लौट रहे थे।