देहरादून : क्वानू-मीनस मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर टौंस नदी में जा गिरी। यह हादसा हिमाचल-उत्तराखंड बॉर्डर पर हुआ है। कार में कार लोग थे, जो रविवार सुबह विकासनगर से हिमाचल के चौपाल जा रहे थे।
सूचना पर राजस्व पुलिस और एसटीएफ टीम घटनास्थल के लिए निकली है। आसपास के ग्रामीण भी मौके पर हैं। स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, कार सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जो हिमाचल के नेरवा- चौपाल क्षेत्र के बताए जा रहे हैं।