देहरादून : कालसी-चकराता मार्ग पर साहिया कुछ किलोमीटर पहले शंभू की चौकी के पास कार खाई में जा गिरी। दुर्घटना में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। नायब तहसीलदार कालसी प्रेम सिंह के मुताबिक, कार उत्तर प्रदेश नंबर की है। मृतकों की पहचान ऋषभ जैन पुत्र अतुल जैन पंचवटी कॉलोनी गाजियाबाद, सूरज कश्यप दुहाई गाजियाबाद और गुड़िया छोटा बाजार शाहदरा दिल्ली के रूप में हुई है। ज्ञानेंद्र सैनी मोतीवाला गाजियाबाद गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें उप जिला चिकित्सालय विकासनगर में भर्ती कराया गया है।