देहरादून : ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर साकनीधार के पास ब्रेक फेल होने से क्रेन कार समेत खाई में गिर गई। क्रेन स्विफ्ट कार को टो करके ले जा रही थी। हादसे में चार लोग घायल हो गए। दो कर में थे और दो क्रेन में। एसडीआरएफ व पुलिस टीम ने घायलों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि
घटना गुरुवार सुबह 8:00 की है। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि घायलों में स्विफ्ट कार सवार परविंदर सिंह (20 वर्ष) व गुरजीत सिंह (31 वर्ष) दोनों निवासी मोहाली पंजाब तथा क्रेन चालक जॉनी (31 वर्ष) व संजय (31 वर्ष) दोनों निवासी श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल शामिल हैं।
स्विफ्ट कार 200 मीटर गहरी खाई में गिरने के बाद चट्टान पर अटक गई थी। कार में दो लोग सवार थे। एसडीआरएफ के बचाव दल ने सूझबूझ का परिचय देते हुए सबसे पहले स्विफ्ट कार में फंसे दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला। क्रेन के भीतर भी एक व्यक्ति बुरी तरह फंसा हुआ था, जिसे मुश्किल से रेस्क्यू किया गया।