देहरादून: हरिद्वार जिले में झबरेड़ा के पूर्व विधायक देशराज के बेटे की कार पलट गई, जिसमें बेटा और चालक दोनों घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, कनिष्क अपने चालक के साथ देवबंद रोड के गोकलपुर गांव से रुड़की जा रहे थे। इस दौरान कार बिजली के खंभे से टकराकर गई और पलट गई। घायल दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।