slot 1000 togel online slot toto toto slot mahjong ways agen gacor toto slot gacor agen gacor situs toto Sv388 slot pulsa agen slot apo388 sv388 slot toto
पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट के प्रमुख निर्णय - मोनाल एक्सप्रेस

पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट के प्रमुख निर्णय

देहरादून : पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट की शुक्रवार को अहम बैठक हुई, जिसमें विभिन्न प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई। इस दौरान निम्न फैसले लिए गए।
-आयुष नीति को मंजूरी प्रदान की गई
-स्टेट इंस्टीट्यूटऑफ़ होटल मैनेजमेंट रामनगर का ढांचा स्वीकृति

-इंदिरा मार्केट रिडेवलपमेंट परियोजना को मंजूरी

-आपदा प्रबंधन विभाग में 148 पदों को मंजूरी

-एकल पद पर भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की 25 प्रतिशत प्रतीक्षा सूची भी बनेगी।
-राज्य आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत आरक्षण विधेयक पर लगी मुहर।

-राज्य के सरकारी विश्वविद्यालयों के लिए अंब्रेला एक्ट बनाएंगे, विधेयक को स्वीकृति

-राज्य के निजी विश्वविद्यालयों के लिए अंब्रेला एक्ट के लिए विधेयक को स्वीकृति, राज्य के विद्यार्थियों को 25 प्रतिशत प्रवेश व शुल्क में छूट।

– अनुपूरक बजट को दी गई मंजूरी

-जीएसटी संशोधन विधेयक को मंजूरी दी गई

– लोक ऋण विधेयक को स्वीकृति दी गई

-दैनिक वेतन, आउट सोर्सिंग, संविदा कर्मचारियों को मातृत्व, पितृत्व, बाल्य देखभाल अवकाश को भी मंजूरी प्रदान की गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *