देहरादून: फर्जी दरोगा बनकर साइबर ठग ने मेडिकल स्टोर संचालक को मनी लांड्रिंग के केस में फंसाने का डर दिखाकर साढ़े दस लाख रुपए ठग लिए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
खदरी निवासी व्यक्ति ने ऋषिकेश कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसे 20 जुलाई को अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को ट्राई का सदस्य बताया और फोन अन्य व्यक्ति को ट्रांसफर कर दिया, जिसने अपनी पहचान मुंबई के पुलिस में दरोगा बताई। ठग ने कहा कि उसके आपके खिलाफ मनी लांड्रिंग की 19 शिकायतें दर्ज हैं। विभागीय कार्रवाई का डर दिखाने हुआ बैंक खाता नंबर भेजकर उसमें रकम भेजने को कहा और जांच पूरी होने के बाद रकम वापस करने की बात कही। इस पर पीड़ित ने 10 लाख और 85 हजार रुपये भेज दिए। जब उसे कई दिन बीत जाने के बाद भी पैसे वापस नहीं मिले तो उसे ठगी का पता चला।