देहरादून: उत्तरकाशी जिले में स्थित दयारा बुग्याल में प्रसिद्ध अंडूड़ी उत्सव (बटर फेस्टिवल) 17 अगस्त को मनाया जाएगा। दयारा पर्यटन उत्सव समिति के अध्यक्ष मनोज राणा ने बताया कि समुद्रतल से 11 हजार फीट ऊंचाई पर स्थित दयारा बुग्याल में पारंपरिक रूप से हर साल भाद्रपद महीने की संक्रांति को दूध, मठ्ठा और मक्खन की होली खेली जाती है। जिसमें उत्तरकाशी जिले के ग्रामीण और देशी विदेशी पर्यटक भी शामिल होते हैं। इस बार तय किया गया है कि 15 अगस्त को दयारा बुग्याल में देश का झंडा फहराया जाएगा। इसके बाद 16 अगस्त शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे और 17 अगस्त को दूध, मक्खन, मठ्ठा की होली खेली जाएगी। उन्होंने इस फेस्टिवल में सभी को आमंत्रित किया है। दायरा बुग्याल उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय से करीब 50 किमी दूर भटवाड़ी ब्लाक में पड़ता है। यहां तक पहुंचने के लिए रैथल गांव से करीब 8 किमी और बारसू गांव से करीब 6 किमी की पैदल चढ़ाई चढ़नी होती है।