देहरादून : कुछ लोगों ने भीख मांगवाने के लिए एक महिला के बेटे का ही अपहरण कर लिया। मामला उत्तराखंड में हरिद्वार जिले के हरकी पैड़ी क्षेत्र का है। यहां करीब 5 दिन पूर्व अपह्रत भिक्षुक के सालभर के बेटे को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और आपस में रिश्ते में देवर भाभी हैं। बीते शनिवार को एसएसपी हरिद्वार प्रर्मेंद्र डोबाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केस का पर्दाफाश किया। दरअसल, हरकी पैड़ी क्षेत्र में बिहार की महिला 9 अप्रैल को अपने बच्चों को लेकर भीख मांग रही थी। इसी बीच कोई श्रद्धालु खाना बांट रहा था। महिला खाना लाने के लिए एक साल के बेटे को वहीं पर छोड़ कर खाना लेने चली गई। वापस लौटी तो बेटा गायब मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस टीमों घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसमें एक व्यक्ति मासूम को गोद में उठाकर ले जाता नजर आया। मुखबिर की सूचना पर शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा और एसओजी प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कलियर रुड़की रोड से अपहरण करने वाले देवेंद्र व एक महिला को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से मासूम भी बरामद कर लिया।दोनों रिश्ते में देवर भाभी हैं। पूछताछ में उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने मासूम का अपहरण भिक्षावृत्ति के लिए किया था।