मसूरी: मसूरी एक बार फिर से उत्तराखंड रोडवेज बस के ब्रेकफेल हो गए। बस के ब्रेकफेल होने से कई वाहनों को क्षति पहुंची है। इस कारण लाइब्रेरी- किंगक्रेग मार्ग पर यातायात जाम हो गया। हालांकि, गनीमत रही कि किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई। पुलिस जाम खुलवाने की कोशिश कर रही है। गाड़ियों को हटाने के लिए क्रेन को बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि राज्यपाल को सड़क मार्ग से एलबीएस आना था। दुर्घटना के बाद राज्यपाल के काफिले को कार्ट मैकेंजी रोड, हाथी पांव मार्ग होते हुए एलबीएस अकादमी भेजा गया है।