सडकों पर स्टंट करने वाले ब्लॉगर की खैर नहीं, शांतिभंग में चालान के साथ तीन लाख जुर्माने का भी प्राविधान

देहरादून: मोटी रकम कमाने और फेम के लिए इन दिनों कई ब्लागर सड़कों पर दोपहिया वाहनों से स्टंट करके उसकी वीडियो बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर दिखा रहे हैं, जो कानूनन अपराध भी है। क्योंकि ऐसा करके ये लोग अन्य युवाओं को भी इस प्रकार के खतरनाक स्टंट करने को प्रेरित करते हैं। साथ ही स्टंट करते हुए यातायात व्यवस्था को प्रभावित करते हैं। इससे किसी की जान पर भी बन आ सकती है, लेकिन पुलिस अब ऐसे यूट्यूब से सख्ती से निपटेगी। इसके लिए पुलिस ने कार्रवाई के लिए कार्ययोजना भी बनाई है। इसके तहत पिछले एक सप्ताह में पुलिस ने 10 ब्लागर को चिन्हित किया गया है, जिन पर कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों ने थाना और कोतवाली पुलिस को निर्देशित किया है। इसके तहत वाहन चालक का शांति भंग में चालान किया जाएगा। इसके तहत छह महीने के लिए शांति बनाए रखने के लिए बंधित किया जाएगा। यदि इस अवधि में वह रेश ड्राइविंग की वीडियो फिर से कहीं अपलोड करता है तो उस पर तीन लाख तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *