देहरादून : भारतीय सेना को करीब एक साल बाद हल्की बुलेटप्रूफ जैकेट मिलेगी, जो पहले के मुकाबले ज्यादा मजबूत होगी। आईआईटी दिल्ली डीआरडीओ की मांग पर भारतीय सेना के जवानों के लिए नई बुलेट प्रूफ जैकेट तैयार की है। दावा किया जा रहा है कि ये विश्व की पहली विशेष बुलेट प्रूफ जैकेट है, जिसमें कई नए फीचर्स हैं। इसे BiS-6 बुलेट प्रूफ जैकेट तैयार नाम दिया गया है, जो 6 स्नाइपर शॉट झेलने की क्षमता रखती है। विश्व की बड़े देशों की सेना अब भी सिर्फ तीन स्नाइपर शॉट झेलने की क्षमता वाले बुलेट प्रूफ जैकेट का इस्तेमाल कर रही है।
दिल्ली आईआईटी इस प्रोजेक्ट पर 15 सालों से काम कर रहे थे।