बड़ा घोटाला
देहरादून: हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में मुस्लिम सोसाइटी फंड से लोगों की करोड़ों की जमपूंजी हड़पने वाले संचालक व गिरोह के सरगना अब्दुल रज्जाक से पुलिस ने 65 तोला सोना बरामद किया है। यह सोना खातेदारों का बताया जा रहा है पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया था। पुलिस ने मामले में रज्जाक सहित तीन को गिरफ्तार किया था। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि मुस्लिम सोसायटी फंड के संचालक अब्दुल रज्जाक को रिमांड पर लिया गया था। पूछताछ में उसकी निशानदेही पर करीब 65 तोला बरामद किया गया। यह सोना उसने जिला राज्य सहकारी बैंक के लॉकर में रखा था।