
देहरादून: बुधवार शाम को किसी काम से दिल्ली जा रहे परिवहन मंत्री चंदन रामदास आइएसबीटी में उतर गए और निरीक्षण को पहुंच गए। मंत्री ने बस अड्डे के सुधार के लिए चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। साथ ही परिवहन निगम की बसों में जाकर यात्रियों व आइएसबीटी के दुकानदारों से भी सुविधा का फीडबैक लिया।
उन्होंने परिवहन निगम के अधिकारियों को यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने को कहा।
कुछ चालकों के नशे में बस संचालन की शिकायत पर परिवहन मंत्री ने कहा कि चालक की *ब्रीथ एनेलाइजर (शराबी चालकों को पकडऩे का संयंत्र) से चेकिंग की जाए।* इसके लिए ब्रीथ एनेलाइजर खरीदे जाएं। बस चलने से पूर्व चालक व परिचालक का इससे टेस्ट कराया जाए। बस व्यवस्था की नियमित शीट बनाने का निर्देश भी दिया।
डग्गामारी वाहनो पर करें कार्रवाई
आइएसबीटी के बाहर डग्गामार वाहनों के संचालन पर परिवहन मंत्री ने नाराजगी जताते हुए परिवहन अधिकारियों को संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई के निर्देश दिए।