देहरादून : उत्तराखंड के चमोली जिले की निजमूला गांव के पास शनिवार को युवक पर भालू ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। जिससे उसके हाथ की हड्डी टूट गई और कमर में भी गंभीर चोटें आई हैं। वह काफी देर तक भालू से संघर्ष करता रहा। गांव के लोगों के शोर करने और युवक के संघर्ष को देखते हुए भालू वहां से भाग गया।
घायल की पहचान निजमूला गांव निवासी रमेश लाल, उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई है। वह भेंस चराने जंगल जा रहा था।