देहरादून: देहरादून के वसंत विहार क्षेत्र में कहासुनी में बढ़े विवाद के चलते टी एस्टेट के सुरक्षाकर्मियों को पीटने का मामला सामने आया है। तहरीर मिलने पर वसंत विहार थाना पुलिस ने होमगार्ड समेत 27 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर वसंत विहार होशियार सिंह पंखोली के अनुसार, होमगार्ड मनीष निवासी सीताराम एन्क्लेव हरबंशवाला, सचिन निवासी शिवमंदिर के सामने हरबंशवाला, दीपक निवासी हरबंशवाला, जोगेंद्र, अंकित, महेन्द्र निवासी टी एस्टेट क्वार्टर हरबंशवाला, अभिलाष कटियार निवासी हरबंशवाला व अन्य 20 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। हमले में सुरक्षाकर्मी अंकित, रजनीश व विकास बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए दून अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।