देहरादून : उत्तराखंड के सीमांत उत्तरकाशी जिले में गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय नेशनल पार्क के अंतर्गत ओसला गांव के युवक की भालू के हमले में मौत हो गई । 20 वर्षीय चैन दास पर शनिवार को भालू ने हमला कर दिया था। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे ओसला गांव से ढाटमीर तक डंडी के सहारे पहुंचाया गया। ढाटमीर से वाहन के माध्यम से उसे मोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। मोरी से दून अस्पताल देहरादून रेफर किया गया है। दून अस्पताल से उसे महंत इंद्रेश अस्पताल के लिए रेफर किया। जहां उसकी मौत हो गई है।