slot 1000 togel online slot toto toto slot mahjong ways agen gacor toto slot gacor agen gacor situs toto Sv388 slot pulsa agen slot apo388 sv388 slot toto
रोमांचक मैच में बलूनी पब्लिक स्कूल ने कासीगा स्कूल को 2-1 से हराया - मोनाल एक्सप्रेस

रोमांचक मैच में बलूनी पब्लिक स्कूल ने कासीगा स्कूल को 2-1 से हराया

देहरादून: इंडियन पब्लिक स्कूल, राजावाला, देहरादून के द्वारा उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के विशेष सहयोग से फिफ्त एसपी मेमोरियल इंटर स्कूल फुटबाल टूर्नामेंट इंडियन पब्लिक स्कूल के फुटबाल ग्राउंड में खेला जा रहा है। तीसरे दिन पहला मैच कसीगा स्कूल और बलूनी पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया, जिसमे बलूनी स्कूल 2-1 से जीत दर्ज की।
दूसरा मैच हुवा श्री राम सेंटीनियल्स स्कूल का दून ग्रामर स्कूल के बीच हुआ। मैच बराबर रहने पर पेनाल्टी शूटआउट हुआ। जिसमें श्री राम सेंटीनियल स्कूल 4-3 से विजय रहा।
तीसरा मैच द इंडियन पब्लिक स्कूल का मैच एसजीआरआर के बीच खेला गया जिसमे द इंडियन स्कूल 1-0 से विजय रहा।
टूर्नामेंट दिनांक 21 अप्रैल से 27 अप्रैल तक इंडियन पब्लिक स्कूल के फुटबाल ग्राउंड में चल रहा है। इंडियन पब्लिक स्कूल के हेड ऑफ़ स्पोर्ट्स अरुण गुसाईं एवं टेक्निकल हेड/ चीफ रेफरी विरेन्द्र सिंह ने बताया की प्रतियोगिता में 16 स्कूलों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। जिसमे सेंट जोर्जेस कॉलेज मसूरी, एन डी एस ऋषिकेश, सेपियेन्स स्कूल, शिशिया स्कूल, द एशियन स्कूल, दून हेरिटेज स्कूल, कसीगा स्कूल, बलूनी पब्लिक स्कूल, सोशल बलूनी स्कूल, शिवालिक एकेडमी, इंडियन पब्लिक स्कूल, एस जी आर आर, दून ग्रामर स्कूल, एस आर सी एस शिमला रोड, डी पी एस जी सेलाक़ुई, युधिष्ठिर स्कूल है ।
इस मौके पर उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के चीफ रेफरी विरेन्द्र सिंह रावत के अलावा रेफरी राहुल, अमन, सूरज, सनम, विमल, मनोज आदि शामिल रहे।

Grab The Offer Now

Enjoy Your Vacation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *