देहरादून: यूकेएसएसएससी की कई परीक्षा घोटालों में वर्तमान में कई आरोपी जेल में बंद हैं, जबकि कुछ जमानत पर चल रहे हैं। साथ ही कई ने जमानत के लिए अर्जी दी है। ऐसे में इनकी जमानत निरस्त कराने के लिए एसटीएफ हाईकोर्ट में अपील दायर कर सकती है। पुलिस को अंदेशा है कि जमानत पर छूटने के बाद ये आरोपी गवाह और साक्ष्य को प्रभावित कर सकते हैं।