देहरादून : दिनांक ३ से ९ जुलाई तक हैदराबाद में आयोजित आल इंडिया सीनियर बैडमिंटन प्राइज मनी टूर्नामेंट में उत्तराखंड का शानदार प्रदर्शन रहा।
उत्तराखंड में अल्मोड़ा के चयनित जोशी ने मिश्रित युगल में दिल्ली की काव्य गुप्ता के साथ खेलते हुए स्वर्ण पदक जीता।
फाइनल में चयनित की जोड़ी ने आंध्र के एच बाबु रेलवेज की कनिका कनवाल को को १९-२१ २१-५ व २१-१३ से हराकर ख़िताब जीत लिया।
कनिका कनवाल भी मूल रूप से ग्राम पहल , अल्मोड़ा, उत्तराखंड की रहने वाली है। `
सेमीफाइनल में चयनित की जोड़ी ने असम के गौसे साकिया व आंध्र की मनीषा के की जोड़ी को सीधे सेटों मैं २१-७ व २१-९ से हराया को हराया था। कनिका कनवाल की जोड़ी को रजत पदक प्राप्त हुआ।
चयनित की जोड़ी पुरुष एकल मैं भी क्वार्टर फाइनल तक पहुची थी।
चयनित ने पिछले हफ्ते ही आल इंडिया सीनियर प्राइज मनी टूर्नामेंट ,पुणे मैं कांस्य पदक जीता था।
महिला एकल में अल्मोड़ा ,उत्तराखंड की अदिति भट्ट ने रजत पदक जीता।
फाइनल में अदिति भट्ट को हरियाणा की उन्नति हुड्डा से २१-१६,१८-२१ व १९ -२१ के कड़े संघर्ष में से हार का सामना करना पड़ा।
सेमी फाइनल में अदिति ने मानसी सिंह २१-१७ व २१-१५ से हराया था I
कवार्टर फाइनल में अदिति भट्ट ने हरियाणा की अनुपमा उपाध्याय जो मूल रूप से अल्मोड़ा की रहने वाली है को १८-२१.२१-१७ व २१-१४ से हराया था।
चयनित जोशी हैदराबाद में गोपीचंद एकेडेमी में ट्रेनिंग करते हैं I
अदिति भट्ट प्रकाश पादुकोण एकेडेमी में कोच डी के सेन के सानिध्य में ट्रेनिंग कर रही है।
चयनित जोशी व अदिति भट्ट की इस विशिष्ट उपलब्धि पर उत्तराँचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार ,खिलाडिओं व खेल प्रेमिओं साथ उनके गृह जनपद से बधाई प्रेषित की जा रही है I
ग्रह जनपद से नगरपालिका चेयरमैन प्रकाश जोशी जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के चेयरमैन व उत्तराखंड बैडमिंटन के कोषाध्यक्ष राम अवतार ,अध्यक्ष प्रशांत जोशी, उपाध्यक्ष प्रशासनिक गोकुल सिंह मेहता, उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल, सचिव डॉ० संतोष बिष्ट, सह सचिव संजय नज्जोंन , कोषाध्यक्ष नंदन रावत समन्वयक विजय प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी डी के जोशी,लेख परीक्षक सुरेश कर्नाटक, सलाहकार जगनमोहन सिंह फर्त्याल, शेखर लखचोरा, एन एस रजवार ,हेम तिवारी , राजू तिवारी , प्रतीक महरा , जग्गू वर्मा, ज़िला खेल अधिकारी अरुण बंग्याल ,आदि ने खिलाड़िओं व उनके माता पिता को बधाई प्रेषित की है।