देहरादून : हरियाणा के पंचकुला में आयोजित ऑल इंडिया सब जूनियर बैडमिंटन प्राइज मनी टूर्नामेंट में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक और एक रजत पदक जीता है।
अंडर १७ बालकों के एकल वर्ग में देहरादून के अंश नेगी ने स्वर्ण पदक जीता।
फाइनल में अंश नेगी ने चंडीगढ़ के रौनक़ चौहान को सीधे सेटों मैं २१-१६ व २७-२५ से हराया ।
सेमीफाइनल में अंश ने तेलेंगाना के प्रणव राम को १५-२१,२१-६ व २१-१३ से हराया ।
अंडर १७ बालिकाओं के युगल वर्ग में अल्मोड़ा की मनसा रावत व गायत्री रावत की बहनों की जोड़ी ने भी स्वर्ण पदक जीत लिया ।
फाइनल में मनसा व गायत्री की जोड़ी ने तेलेंगाना की तनवा रेड्डी व पंजाब की तनवी शर्मा की जोड़ी को १२-२१,२१-१५ व २३-२१ से हराया ।
अंडर १५ के मिश्रित युगल में देहरादून की पीहू नेगी व राजस्थान के अर्णव शर्मा की जोड़ी ने रजत पदक प्राप्त किया ।
फाइनल में पीहू की जोड़ी को असम की जोड़ी बोर्निल व शांतिप्रिया से १७-२१,२१-१२,२१-१७ से हार का शामना करना पड़ा ।
टीम के साथ कोच के रूप में लोकेश नेगी व बलजीत सिंह थे ।
अंश नेगी , मनसा रावत व गायत्री रावत प्रकाश पादुकोण अकादमी में विमल कुमार सर व डी के सेन के निर्देशन में ट्रेनिंग करते है तथा पीहू नेगी देहरादून में बलजीत सिंह के निर्देशन में ट्रेनिंग करती है ।
उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखण्ड बैडमिंटन परिवार , खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों व उनके कोच व माता पिता को बधाई प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।