देहरादून : राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय, बड़ा गौहर (ग्राम सभा शंकरपुर) सहसपुर में मंगलवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों को नशे से दूर रहने को जागरूक किया गया। बतौर मुख्य अतिथि डॉ विरेन्द्र सिंह रावत और विशिष्ट अथिति आर्मी कैप्टेन (सेनि) धीरज थापा, चंद बजाज शामिल हुए। इन्हें वरिष्ठ अध्यापक नेशनल / इंटरनेशनल वेटर्न गोल्ड एवं ब्रांज मेडलिस्ट फुटबालर विमल सिंह रावत ने निमंत्रण दिया था। अभी अतिथियों ने बच्चों के साथ अपने जीवन का अनुभव साझा किया। वीएस रावत ने बच्चों से कहा कि नशा एक अभिशाप है। हमेशा नशे से दूर रहें। ईमानदारी और लग्न से अपना कार्य करें। एक दिन मंजिल जरूर मिलेगी। रावत ने कहा कि हमने भी सरकारी स्कूल में पढ़ाई की थी। कहा कि आपको देखकर अपना बचपन याद आ गया। कहा कि हम जमीन पर बैठकर पढ़ाई की फ़टी पैंट शर्ट पहनकर स्कूल जाते थे, लेकिन ग़रीबी में जीवन बिता पर हार नहीं मानी और मंजिल हासिल की। आप निरंतर मेहनत करो एक दिन आप भी उचित मुकाम प्राप्त करोगे।
बच्चे हमेशा सकारात्मक रहे, फिट रहे, स्वस्थ रहे, हर मुसीबत का डट के सामना करे, अहिंसा का सहारा ले, किसी का बुरा ना करे, फ़ास्ट फूड से दूर रहे, पड़े, खेले और अपना उज्ज्वल भविष्य बनाएं, माता, पिता, बड़ों का आदर करे, प्रेम भाव से रहे ये ही जीवन भर अमल करे।