देहरादून: उच्च हिमालय क्षेत्र में हिमस्खलन की चेतावनी और मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए गंगोत्री नेशनल पार्क प्रशासन ने गोमुख क्षेत्र में ट्रैकिंग पर तीन दिनों के लिए रोक लगा दी गई है। गंगोत्री नेशनल पार्क के उपनिदेशक आरएन पांडेय के मुताबिक, हिमस्खलन की चेतावनी को देखते हुए 27 अप्रैल तक गोमुख क्षेत्र की ट्रैकिंग पर रोक लगाई गई है। पर्वतारोही और प्रशिक्षित ट्रैक्टरों के लिए रोक नहीं लगाई गई है।