देहरादून : जनपद चमोली के मलारी क्षेत्र में हिमखंड टूटने से एवलान्च की सूचना है। हालांकि, जिला प्रशासन अभी इसको लेकर जानकारी जुटा है। यह क्षेत्र भारत- चीन सीमा से भी जुडा हुआ है। बीआरओ और आईटीबीपी की टुकड़ी सीमा क्षेत्र में तैनात हैं। फिलहाल नुकसान की कोई सूचना नहीं है।