एटलिटिका-2025 का जोशपूर्ण आगाज: लविश, प्राणवी ने 100 मीटर दौड़ जीती

एसजीआरआर मेडिकल काॅलेज के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने प्रेषित की शुभकामनाएं
देहरादून। श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज़ (एसजीआरआरआईएमएण्डएचएस) की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता एटलिटिका-2025 का गुरुवार को धूमधाम से शुभारंभ हुआ, जिसमें 100 मीटर स्पर्धा में लविश और प्राणवी ने शानदार जीत दर्ज की, जबकि फैकल्टी दौड़ में डॉ. तारिक मसूद, डॉ. अन्सार और डॉ. अनीता ने खिताब अपने नाम किए।
श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज़ में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता एटलिटिका-2025 का रंगारंग आगाज गुरुवार को ऊर्जा व उत्साह के माहौल के बीच हुआ। तीन दिवसीय प्रतियोगिता 11 से 13 दिसंबर तक आयोजित की जा रही है, जिसमें विभिन्न ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धाओं में मेडिकल छात्र-छात्राएं अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के माननीय प्रेसीडेंट एवं इंस्टीट्यूट के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने सभी प्रतिभागी छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. डॉ. प्रथप्पन के. पिल्लई ने मशाल प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि “खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ाते हैं, बल्कि अनुशासन, समर्पण और टीमवर्क जैसी जीवन-उपयोगी सीख भी प्रदान करते हैं।”

उद्घाटन समारोह में प्राचार्य डॉ. अशोक नायक, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार मलिक, स्पोर्ट्स कमेटी के चेयरमैन डॉ. संजय साधु सहित विश्वविद्यालय परिवार के कई सदस्य उपस्थित रहे।

सुबह से ही प्रतियोगिताओं में रोमांच देखने को मिला। बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में एमबीबीएस 2022 बैच के लविश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं बालिका वर्ग में इसी बैच की प्राणवी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। 400 मीटर दौड़ में एमबीबीएस 2024 बैच के अनमोल विजेता रहे, जबकि बालिका वर्ग में प्राणवी लगातार अव्वल रहीं।

फैकल्टी वर्ग की स्पर्धाएं भी आकर्षण का मुख्य केंद्र बनीं। पुरुष वर्ग में पहली रेस के विजेता रहे कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के डॉ. अन्सार, जबकि दूसरी रेस में डॉ. तारिक मसूद ने जीत हासिल की। महिला फैकल्टी दौड़ में बायोकैमिस्ट्री विभाग की डॉ. अनीता ने प्रथम स्थान पाया।

क्रिकेट मुकाबले में एमबीबीएस 2021 और 2022 बैच के बीच रोमांचक खेल हुआ, जिसमें एमबीबीएस 2021 बैच विजयी रहा। 65 रनों की जोरदार पारी खेलने पर आयुष चौधरी को ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।

खेल अधिकारी डॉ. एस. पी. जोशी, विभिन्न विभागाध्यक्षों, चिकित्सकों व बड़ी संख्या में छात्रों की उपस्थिति ने उद्घाटन दिवस को यादगार बना दिया। एटलिटिका-2025 का आयोजन एमबीबीएस 2021 बैच द्वारा किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *