देहरादून : उत्तराखंड के तीन साइकिलिस्ट (आयुष नेगी, मोहित सिंह, सुनीता श्रेष्ठा) का चयन एशियन माउंटेन बाइक चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में हुआ है। यह चैंपियनशिप 26 से 29 अक्टूबर तक केरल में होगी। साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष विमल चौधरी और सचिव देवेश पांडे, संयुक्त सचिव विजय पाठक, कोच मनीष वर्मा ने बताया कि चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का चयन चार से पांच अक्तूबर को केरल में किया गया, जिसमें देशभर के साइकिलिस्ट ने भाग लिया। साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के पदाधिकारियों ने तीनों खिलाड़ियों को चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं। साइकिलिस्ट आयुष नेगी मूल रूप से टिहरी गढ़वाल जिले के निवासी हैं। जबकि वर्तमान में उनका परिवार देहरादून के बंजारावाला स्थित मोनाल एंक्लेव में रहता है। उनके पिता गंभीर सिंह नेगी सेना से सेवानिवृत्त हैं और वर्तमान में देहरादून स्थित एमएच में नौकरी कर रहे हैं। आयुष के परिजनों को इस बार भी उनसे मेडल की उम्मीद है। आयुष अभी तक कई प्रतियोगिताओं में मेडल जीत चुके हैं और कई कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं।