देहरादून : क्रिकेट की बात हो और आपको किन्हीं दो टीमों के बीच मैच देखना हो, तो आप पहला विकल्प भारत और पाकिस्तान के बीच मैच देखना जरूर पसंद करेंगे। पहली पसंद हो भी क्यों न भला, जब ये दोनों टीमें मैदान पर आमने सामने होती हैं तो मैदान से लेकर स्टेडियम और बाहर भी रोमांच सातवें आसमान पर रहता है। हर एक गेंद के साथ खिलाड़ियों के साथ दर्शकों की धड़कने घटती बढ़ती हैं। मैदान में मैच के दौरान खेल के अलावा जुबानी जंग भी देखने को मिलती है, लेकिन खेल खत्म होते ही दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे को पूरा सम्मान देते हैं। वह एक दूसरे से खेल के टिप्स लेते हुए भी दिखते हैं। बीते रोज एशिया कप में भारत पाकिस्तान के बीच मैच खेला जा रहा था। मैच बारिश के कारण रुक गया था और फिर 11 सितंबर को रजर्व डे में कराने का निर्णय लिया गया। इसी बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी आए और उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पिता बनने पर बधाई दी। अफरीदी ने बुमराह के बच्चे के लिए एक गिफ्ट भी दिया। शाहीन ने बुमराह को पिता बनने पर बधाई दी। उन्होंने कहा, ”भाई जी, बहुत-बहुत मुबारक हो। नए शहजादे के लिए यह छोटा सा तोहफा है। अल्लाह उसे हमेशा खुश रखे और वह नया बुमराह बने।” बुमराह ने शाहीन को इसके लिए शुक्रिया कहा। दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह घटनाक्रम मैदान में लगे कैमरे में कैद हो गया। तब से वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। लोग खासतौर पर क्रिकेट प्रेमी इसे खासा पसंद कर रहे हैं।
बुमराह हाल ही में पिता बने हैं। वह एशिया कप के बीच मुंबई लौटे थे। इस कारण नेपाल के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए थे। बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने बेटे अंगद को जन्म दिया। पिता बनने के बाद बुमराह वापस टीम के साथ जुड़ गए और पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहे हैं।