देहरादून : उत्तराखंड के एक जिले में एआरटीओ के उप निरीक्षक प्रवर्तन को पीटने और अभद्रता करने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर मारपीट का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। सचिव परिवहन अरविंद सिंह ह्यांकी ने आरटीओ देहरादून को मामले की जांच सौंपी है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो हरिद्वार जिले का बताया जा रहा है। हालांकि, अभी तक किसी भी पक्ष ने पुलिस से शिकायत नहीं की है। मामला दो दिन पहले का बताया जा रहा है।