slot 1000 togel online slot toto toto slot mahjong ways agen gacor toto slot gacor agen gacor situs toto Sv388 slot pulsa agen slot apo388 sv388 slot toto
एएनएम कर चुके हैं तो हो जाएं तैयार, 391 पदों के लिए 13 फरवरी से आवेदन शुरू - मोनाल एक्सप्रेस

एएनएम कर चुके हैं तो हो जाएं तैयार, 391 पदों के लिए 13 फरवरी से आवेदन शुरू

देहरादून: उत्तराखंड में जिन लोगों ने एएनएम कर लिया है, उनके लिए खुशखबरी है। स्वास्थ्य विभाग ने एएनएम के खाली 391 पदों के लिए जिलेवार भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने विज्ञप्ति जारी कर दी है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल ने बताया कि अभ्यर्थी 13 फरवरी से चार मार्च शाम पांच बजे तक आनलाइन आवेदन कर पाएंगे। इसी दिन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि है। एएनएम के पदों पर चयन जिलेवार किया जाएगा। जिसके लिए अभ्यर्थियों से विकल्प लिए जाएंगे। चयन प्रक्रिया वर्षवार होगी। भर्ती कुल 391 पदों पर होगी। जिनमें 299 पद सामान्य/अनारक्षित श्रेणी के हैैं। जबकि 11 पद अनुसूचित जनजाति, 17 अनुसूचित जाति, 26 अन्य पिछड़ा वर्ग व 38 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के हैैं। अभ्यर्थी ने भारतीय नर्सिंग परिषद की समय-समय पर निर्धारित शैक्षिक योग्यता के अनुसार बेसिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) प्रशिक्षण कोर्स (जिसमें छह माह का प्रसव प्रशिक्षण सम्मिलित है) किया होना चाहिए। वह उत्तराखंड नर्सेस एंड मिडवाइव्स काउंसिल में सम्यक रूप से पंजीकृत होना चाहिए। आयु गणना की निश्चायक तिथि एक जुलाई 2023 है। इस तिथि पर अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग को नियमानुसार पांच वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। अभ्यर्थी के पास आनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि तक उत्तराखंड का स्थायी निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए। कोई अभ्यर्थी आवेदन की तिथि को सरकारी सेवा में है, तो उन्हें विभागीय अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

जिलों में इस प्रकार हैं रिक्तियां

देहरादून-57                                                       अल्मोड़ा-43

बागेश्वर-13

चमोली-32

चंपावत-13

हरिद्वार-09

नैनीताल-44

पौड़ी गढ़वाल-64

पिथौरागढ़-27

रूद्रप्रयाग-07

टिहरी गढ़वाल-28

ऊधमसिंहनगर-40

उत्तरकाशी-14

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *