थौलधार ब्लॉक की ग्राम पंचायत बैठक में सर्वसम्मति से ऐतिहासिक निर्णय, उल्लंघन पर सामाजिक बहिष्कार का प्रावधान
देहरादून: टिहरी गढ़वाल के थौलधार विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत रैदोणी में सामाजिक कुरीतियों पर रोक लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और सराहनीय कदम उठाया गया है। 06 जनवरी 2026 को बागी स्थित पंचायत भवन में आयोजित ग्राम पंचायत की विशेष बैठक में समाजिक परंपराओं, संस्कारों और सामुदायिक सौहार्द को सुदृढ़ करने पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि ग्राम पंचायत रैदोणी क्षेत्र में शादी-विवाह, चूड़ा कर्म, जन्मदिन, देवता पूजन सहित किसी भी धार्मिक या सामाजिक आयोजन में अंग्रेजी शराब, कच्ची शराब एवं मांस परोसने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि यदि कोई परिवार इस प्रतिबंध का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसका सम्पूर्ण ग्रामवासियों द्वारा सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।
यह निर्णय ग्राम पंचायत रैदोणी के सभी ग्रामवासियों की पूर्ण सहमति से लिया गया। बैठक में पूर्व ग्राम प्रधान श्री वीरेंद्र सिंह चौहान, श्री जयपाल सिंह चौहान, शिक्षक श्री पूर्ण सिंह चौहान, शिक्षक श्री विक्रम सिंह चौहान, वर्तमान ग्राम प्रधान श्रीमती उर्मिला देवी सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता, मातृशक्ति एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने इस निर्णय को समाज में शांति, सद्भाव और संस्कारों की रक्षा की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल बताया।