देहरादून : ऋषिकेश आईएसबीटी में अपनी कार में श्रीनगर तक लिफ्ट देने का झांसा देकर शातिर ने बुजुर्ग दंपत्ति से 43 हजार और सोने की चेन ठग ली। मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपित को तलाश रही है ।
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस को कीर्तिनगर निवासी चैतूराम ने बताया कि वह पत्नी के साथ ढालवाला आया था। घर जाने के लिए शुक्रवार सुबह वह ऋषिकेश आईएसबीटी पहुंचे। वह श्रीनगर की बस का इंतजार कर रहे थे। तभी एक कर चालक उनके पास आया और गढ़वाली में बात करने लगा
। उसके पूछने पर उन्होंने बताया कि श्रीनगर जा रहे हैं। तो कार चालक ने कहा कि वह भी श्रीनगर जा रहा है। वह उन्हें श्रीनगर छोड़ देगा। इस पर वह पत्नी के साथ कार में बैठ गए। कुछ दूर आगे चलने पर चालक ने कहा कि आगे पुलिस चेकिंग कर रही है। अगर उनके पास कैश या सोने के गहने हैं तो उतारकर इस लिफाफे में रख दो और बाद में वापस ले लेना। बहकावे में आकर उन्होंने 43 हजार नगद व सोने की चेन उतारकर लिफाफे डाल दी, जिसे युवक ने रख दिया। नटराज चौक के समीप गौरादेवी चौक पर पहुंचने पर चालक ने दोनों को कार से एक मिनट के लिए उतरने को कहा और एक लिफाफा भी थमाया। इसके बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। जब बाद में उन्होंने लिफाफा खोला तो उसमें कागज मिले।
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरएस खोलिया ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। कार नंबर ट्रेस किया जा रहा है।