देहरादून : पंचकुला (हरियाणा) में दिनांक 12 से 19 सितम्बर तक आयोजित ऑल इंडिया जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में देहरादून , उत्तराखण्ड की अक्षिता मनराल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता।
मिश्रित युगल में अक्षिता ने अपने जोड़ीदार असम के बोर्निल आकाश चंगमाई के साथ खेलते हुए कांस्य पदक प्राप्त हुआ है ।
क्वार्टर फाइनल में अक्षिता की जोड़ी ने दिल्ली के आकाश गर्ग व मध्य प्रदेश की प्राणिक होलकर की जोड़ी को सीधे सेटों मैं २१-१९ व २१-१५ से हराया था ।
सेमी फाइनल में अक्षिता की जोड़ी को पॉण्डिचेरी के मिथिलेश व पंजाब की मान्या से ९-२१,२२-२० व २०-२२ से हार का सामना करना पड़ा ।
अक्षिता की जोड़ी को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
अक्षिता कोच बलजीत सिंह के निर्देशन में ट्रेनिंग करती है ।
अक्षिता मनराल के शानदार प्रदर्शन पर उत्तराँचल स्टेट बैडमिंटन की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार , खिलाडिओं व खेल प्रेमिओं ने अक्षिता व उनके कोच बलजीत सिंह तथा उनकी माता पिता को बधाई व शुभकामनाये प्रेषित की है।