देहरादून : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चार्टर्ड प्लेन को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। दरअसल, रविवार को अखिलेश पंतनगर एयरपोर्ट से चार्टर्ड प्लेन से लखनऊ जा रहे थे। लखनऊ में मौसम खराब होने के कारण उनके प्लेन ने शाम पांच बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की। इसके बाद वह कार से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर स्थित होटल ताज के लिए रवाना हुए। बताया जा रहा है कि मौसम साफ होने पर वह सोमवार को लखनऊ जाएंगे।