देहरादून। उत्तराखंड में इन दिनों देह व्यापार यानी कि सेक्स रैकेट चलाने वाले गिरोह ज्यादा सक्रिय नजर आ रहे हैं। हालांकि, भनक लगते ही पुलिस लगातार इनका पर्दाफाश भी कर रही है। कुछ दिन पहले हरिद्वार जिले के रुड़की नगर में पुलिस ने एक होटल में सेक्स रैकेट पकड़ा था। अब पुलिस ने देहरादून के राजा रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है।
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और शहर कोतवाली पुलिस ने शनिवार देर रात गेस्ट हाउस से तीन महिला और तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी के मुताबिक गेस्ट हाउस मैनेजर ने बताया कि गेस्ट हाउस को चमोली के नरेंद्र रावत ने लीज पर लिया था। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। सेक्स रैकेट के तार कहां कहां जुड़े हैं। कैसे ये महिलाएं देहरादून आती थीं। कब से यहां ये सब चल रहा था। इन सब बिंदुओं पर जांच चल रही है।