देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार देर सायं दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री को सोमवार को दिल्ली में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की
बैठक में शामिल होना है। इस दौरान मुख्यमंत्री दिल्ली में जोशीमठ भूधंसाव की वर्तमान स्थिति और सरकार की तरफ से आपदा प्रभावितों को राहत देने के लिए की जा रही कार्रवाई की जानकारी केंद्रीय शीर्ष नेतृत्व को दे सकते हैं। इसके अलावा सीएम भर्ती परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक होने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सरकार की तरफ से सख्त प्रविधानों के साथ लाए जा रहे नकलरोधी अध्यादेश को लेकर भी विचार-विमर्श कर सकते हैं।