देहरादून : अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड का प्रतिनिधिमंडल अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल से उनके कार्यालय पौड़ी गढ़वाल में मिला। इस दौरान उन्होंने गढ़वाल मंडल के अशासकीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक कर्मचारियों की लंबित समस्याओं निस्तारण के सम्बन्ध में वार्ता हुई ।
वार्ता में अशासकीय विद्यालयों में कार्यरत प्रभारी प्रधानाचार्यो का डाउन ग्रेड प्रधानाचार्य के पद पर पदोन्नति के लंबित प्रकरणों के निस्तारण पर विस्तार से वार्ता हुई जिस पर अपर निदेशक महोदय द्वारा अविलम्ब इस प्रकरण के निस्तारण पर हेतु बैठक कर आहूत कर लंबित प्रकरणों को निस्तारित किए जाने का आश्वासन दिया है,साथ ही सभी अशासकीय विद्यालयों में प्रबन्धसमिति के चुनाव कराए जाँय तथा जँहा प्रबन्धसमिति के चुनाव सम्पन्न हो गाए हैं वँहा पर अविलम्ब अनुमोदन प्रदान किए जाँय । जँहा बहुत आवश्यक हों वँहा पर ही प्रबंध संचालक नियुक्त किए जाँय और प्रबध संचालक में सिर्फ खण्ड शिक्षा अधिकारी या ज़िला शिक्षा अधिकारियों को ही प्रबंध संचालक नियुक्त किया जाय ।
अपर निदेशक से यह भी अनुरोध किया गया कि अशासकीय विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षक कर्मचारियों एवँ अध्ययनरत छात्र छात्राओं को समग्र शिक्षा की सभी योजनाओ से अच्छादित किया जाय ।
इस मांग पर भी अपर निदेशक महोदय द्वारा सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया है। वार्ता में अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड के प्रांतीय अध्यक्ष संजय बिजल्वाण, प्रांतीय महामंत्री महादेव मैठाणी ,ज़िला वरिष्ठ उपाध्यक्ष देहरादून दिनेश डोबरियाल ,ज़िला मंत्री देहरादून विजय पाल सिंह जगवाण आदि सम्मलित थे ।