देहरादून : ऊधमसिंह नगर जिले में दो माह पूर्व पीपलपड़ाव रेंज के जंगल में वनकर्मियों पर फायर झोंकने में फरार चल रहा मुख्य आरोपी गदरपुर में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस पर फायर किए थे। पुलिस ने भी जवाबी फायर किया, जिसमें आरोपी के पैर पर गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा। आरोपी की पहचान बाजपुर के हरिपुरा हरसान निवासी संगत उर्फ संगी के रूप में हुई है। जब उसे घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया तो वह एसएसपी मणिकांत मिश्रा के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाया। मामले में पुलिस अब तक चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
