देहरादून: मोबाइल टावरों के पार्टस चोरी करनेे वाले गिरोह के मास्टरमाइंड सेमत चार लोगों को प्रेमनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चारों एक कंपनी के कर्मचारी हैं, जो मोबाइल टावरों की मेंटीनेंस करते हैं। उनकी पहचान कमल नयन निवासी रविंद्र गार्डन अलीगंज लखनऊ यूपी , विपुल कुमार निवासी ग्राम कासिमपुर नवादा देवबंद जिला सहारनपुर यूपी, प्रियांशु कुमार निवासी ग्राम कासिमपुर नवादा देवबंद जिला सहारनपुर और विजय कुमार निवासी मुंडेरा जिला शामली यूपी के रूप में हुई है। आरोपितों से करीब 25 लाख के उपकरण बरामद किए गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर के अनुसार, प्रवीन निवासी इंडस टावर ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी कंपनी ने बिधौली में एक मोबाइल टावर लगाया है । 19 जून को सर्विस अचानक बंद हो गई। चेक करवाया गया तो पता चला कि मोबाइल टावर से अज्ञात व्यक्तियों ने सामान चोरी कर लिया है। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों में से अतुल चौहान टावर मेंटेनेंस का काम करता है। उसके पास मोबाइल टावर मेंटीनेस के लिए ईमेल आते थे और इसके बाद सभी आरोपी उसी मोबाइल टावर से मिलकर चोरी करते थे।