देहरादून : शुक्रवार देर रात लगभग 01:30 बजे जिला नियंत्रण कक्ष, देहरादून द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि त्यूणी से लगभग 25 किमी आगे दारागाढ़ बैंड के पास निमगा में रोड निर्माण कार्य चल रहा था जिस दौरान 02 श्रमिक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गए है।
सूचना पर पोस्ट त्यूणी से HC सत्येंद्र सिंह के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
उक्त घटना राजस्व क्षेत्र की है। एक व्यक्ति को स्थानीय लोगों द्वारा घायल अवस्था में निकालकर अस्पताल त्यूणी भेज दिया गया था जबकिं दूसरे व्यक्ति का कुछ पता नही चल पा रहा था।
SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घनघोर अंधेरे के बीच गहरी खाई में उतरकर सर्चिंग करते हुए दूसरे व्यक्ति का शव ढूंढ निकाला। SDRF टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए बॉडी बैग के माध्यम से उक्त व्यक्ति के शव को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर ग्राम प्रहरी के सुपर्द किया गया।